बस्तर संभाग

नगर पंचायत नरहरपुर एवं भानुप्रतापपुर में हुई मतों की गणना...

कांकेर/बस्तर मित्र

नगर पंचायत नरहरपुर के आम निर्वाचन एवं नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 09 में पार्षद पद के उप निर्वाचन के मतों की गणना आज गुरूवार को की गई। नगर पंचायत नरहरपुर के 15 वार्ड में से 11 वार्डों में इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीद्वार तथा 04 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीद्वार निर्वाचित घोषित किये गये। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 09 में पार्षद पद के उप निर्वाचन में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी निर्वाचित घोषित हुए हैं।

नगर पंचायत नरहरपुर के वार्ड क्रमांक 01 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी नरसो कल्लो को 144 मत एवं भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी पूर्णिमा नेताम को 51 मत प्राप्त हुएए इस वार्ड में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी नरसो कल्लो निर्वाचित घोषित किये गये। वार्ड क्रमांक 02 में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी भागवत शोरी को 66 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी जगदीश धु्रव को 31 मत, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी योगेश्वरी ठाकुर को 20 मत और नोटा में 01 मत प्राप्त हुआए इस वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी भागवत शोरी निर्वाचित घोषित किये गये। वार्ड क्रमांक 03 में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी मुकेश कुमार मण्डावी को 42 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी शिवचरण मंडावी को 95 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी भगवानी राम मंडावी को 22 मत और नोटा में 01 मत प्राप्त हुआ, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी शिवचरण मंडावी निर्वाचित घोषित किये गये। वार्ड क्रमांक 04 में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी कुंती नेताम को 100 मतए इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी तुलेश्वरी कोड़ोपी को 105 मत और नोटा में 01 मत प्राप्त हुएए इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी तुलेश्वरी कोड़ोपी निर्वाचित घोषित हुए हैं।

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 09 में भी आज पार्षद पद के निर्वाचन के लिए मतगणना की गई। भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी कान्तीबाई बक्शी मरकाम को 138 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी शांति ठाकुर को 142 मत तथा निर्दलीय उम्मीद्वार चित्ररेखा मरकाम को 01 मत प्राप्त हुआ, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी शांति ठाकुर निर्वाचित घोषित की गई। निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद निर्वाचित अभ्यर्थी को रिटर्निंग ऑफिसर श्री जितेन्द्र यादव द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top