

जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त पदों पर कार्य करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य, बस्तर संभाग, कांकेर जिले में कार्यरत योग्य अर्हताधारी केवल नियमित कर्मचारी व्याख्याता, शिक्षक.शिक्षिकाओं से प्रतिनियुक्ति नियमों के तहत् आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पद अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में 05 जनवरी 2022 तक रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट तथा प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर कार्यालयीन दिवस में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कांकेर जिले की वेबसाईट kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।