बस्तर संभाग

खाद की कालाबाजारी के लिये धनोरा के रामनारायण सिंह कृषि सेवा केन्द्र पर हुई कार्यवाही . . .

कोण्डागांव.

जिले में लगातार खाद की कमी के कारण पंजीकृत दुकानदारों द्वारा खाद को अधिक मूल्य पर बेचे जाने की शिकायत पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत् केशकाल के धनोरा क्षेत्र में स्थित रामनारायण सिंह कृषि सेवा केन्द्र के विरूद्ध आकस्मिक निरीक्षण कर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसके तहत् दल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन कृषि सेवा केन्द्र के नजदीक किसानो की भीड़ को देखकर निरीक्षण किया गया। जिसमें दो किसानों से पुछताछ करने पर एक किसान द्वारा 7 बोरी यूरिया एवं 3 बोरी जींक सल्फेट हेतु 4807 रूपये अदा करने की बात कही गई एवं एक अन्य किसान द्वारा 2 बोरी यूरिया 1 हजार रूपये में खरीदने की बात कही गई जबकि 1 बोरी यूरिया की शासन द्वारा तय दर 267 रूपये है। जिसपर अधिक मूल्य पर खाद विक्रय सुनिश्चित होने पर तहसीलदार आशुतोष शर्मा के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार दयाराम साहू एवं राजस्व निरीक्षक धनोरा के नेतृत्व में संयुक्त दल द्वारा कृषि सेवा केन्द्र में दबिश देकर कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान 50 से 60 कृषक दुकान पर यूरिया खरीदते पाये गये। जिसपर दल द्वारा कार्यवाही करते हुए दुकान संचालक एवं कृषकों का बयान दर्ज करते हुए पंचनामा तैयार किया गया है। इस दौरान संचालक द्वारा गाड़ी भाड़ा एवं अन्य व्यय बताकर कृषकों से निर्धारित मूल्य से अधिक 480 रूपये प्रति बोरा की दर से यूरिया विक्रय की बात स्वीकार की। इस पर दल द्वारा 57 बोरी यूरिया जब्त कर आगे की कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर कृषि विभाग को अग्रेषित कर दिया गया है।




About author

PANKAJ BAGCHI

मेरे शब्द कलम-स्याही से नहीं, आत्मा की आग-पानी से भलखे जाते हैं.



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top