बस्तर संभाग

कांकेर जिले में 25 सरपंच एवं 197 पंच पद के लिए होगा निर्वाचन...

कांकेर/बस्तर मित्र

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए 28 दिसम्बर मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे से निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। साथ ही इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही भी शुरू हो जायेगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 03 जनवरी 2022 सोमवार के दोपहर 03 बजे तक का समय निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 04 जनवरी मंगलवार प्रातः 10ः30 बजे से की जायेगी तथा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 06 जनवरी गुरूवार के अपरान्ह 03 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

निर्धारित समय के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा तथा उसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 20 जनवरी गुरूवार को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान संपन्न होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों पर मतगणना होगी और यदि आवश्यक हुआ तो तहसील, खंड मुख्यालय पर 21 जनवरी शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे से मतगणना होगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 22 जनवरी शनिवार को प्रातः 09 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय में किया जायेगा।

कांकेर जिले में 25 सरपंच एवं 197 वार्ड पंच के लिए निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नरहरपुर विकासखण्ड में ग्राम पंचायत बनसागर, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा तथा विकासखण्ड कोयलीबेड़ा में ग्राम पंचायत प्रेमनगर, द्वारिकापुरी, यशवंतनगर, बापुनगर, रविन्द्रनगर, मायापुर, बैंकुण्ठपुर, रामकृष्णपुर, चांदीपुर, चाणक्यपुरी, कृष्णनगर, बलरामपुर, कामतेड़ा, चंदनपुर, दुर्गापुर, पुरूषोत्तमनगर, वनश्रीनगर, विजयनगर, विष्णुपुर, राधानगर, गोविंदपुर, जानकीनगर और तुरसानी इत्यादि ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए चुनाव कराया जाएगा।

जिले में 197 वार्ड पंचों के लिए चुनाव संपन्न कराये जायेंगे। कांकेर विकासखण्ड में धनेलीकन्हार, कापसी, मालगांव, कोकड़ी, पुसवाड़ा, दसपुर और इच्छापुर ग्राम पंचायत में 1-1 वार्ड पंच तथा नरहरपुर विकासखण्ड में देवरी बालाजी, मर्रामपानी, भिरौद, डुमरपानी, कुम्हानखार, चोरिया और मारवाड़ी में 1-1 वार्ड पंच पद पर चुनाव कराया जाएगा। इसी प्रकार चारामा विकासखण्ड में चिनौरी, शाहवाड़ा, काटागांव, दरगहन, अरौद और गिरहोला में 1-1 वार्ड पंच, अंतागढ़ विकासखण्ड में नवागांव ग्राम पंचायत में 02, मातला-ब, हिन्दुबिनापाल, कोलियारी में 1-1 वार्ड पंच, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में तराईघोटिया, चिहरो, दुर्गूकांदल में 1-1 वार्ड पंच, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में हरनपुरी, घोठा, चिल्हाटी, धनेली और बोगर में 1-1 वार्ड पंच पद पर चुनाव संपन्न कराये जाएंगे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top