बस्तर संभाग

उपचुनाव में नियुक्त प्राधिकृत सहायक व निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण...

कांकेर/बस्तर मित्र

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम के तहत 28 दिसंबर से तीन जनवरी को अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालयों में जमा होंगें। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा चार जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे से तहसील कार्यालय भानुप्रतापपुर में होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि छह जनवरी को अपरान्ह तीन बजे तक है। नाम वापसी के तत्काल बाद प्रतीक चिन्ह का आबंटन होगा। मतदान 20 जनवरी को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतगणना मतदान के तत्काल बाद मतदान केंद्रों में ही होगी। सारणीकरण व निर्वाचन परिणाम की घोषणा 22 जनवरी को तहसील कार्यालय भानुप्रतापपुर में प्रातः 9 बजे से होगी।

भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत बोगर में वार्ड तीन, चिल्हाटी के वार्ड 12, घोठा के वार्ड छह, हरनपुरी के वार्ड 12 और धनेली के वार्ड 12 में पंच पद का उपचुनाव होना है। ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा में सरपंच के पद रिक्त होने के कारण यहां सरपंच का चुनाव होना है। सोमवार को मास्टर ट्रेनर टीएस ठाकुर और एसएस कोमरे ने सभी एआरओ को नाम निर्देशन पत्र भरे जाने वाली बारिकियों से अवगत कराया। पंच पद के लिए प्रतिभूति राशि 50 रुपये व सरपंच पद के लिए 500 निर्धारित है। अजजा, अजा, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं को 50 प्रतिशत राशि देनी होगी। पंच पद के लिए नाम निर्देशन प्रारूप चार क में व सरपंच के मामले में प्रारूप चार ख में आवेदन देना होगा।

ग्राम पंचायत में होने वाले उपचुनाव में नियुक्त प्राधिकृत सहायक निर्वाचन अधिकारी व उनके सहायकों का प्रशिक्षण जनपद सभाकक्ष भानुप्रतापपुर में हुआ। रिटर्निंग आफिसर व तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा और सहायक रिटर्निंग अफसर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वास कुमार मौजूद थे।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top