बस्तर संभाग

संयुक्त सचिव सोममणी बोरा ने किया कुलगांव का निरीक्षण...

कांकेर/बस्तर मित्र

भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव व आकांक्षी जिला कांकेर के सेंट्रल प्रभारी आफिसर सोनमणि बोरा ने कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुलगांव के आश्रित ग्राम गोवर्धन के समीप बहने वाली शिवलिंग नाला में बनाई गई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत जल ग्रहण विकास घटक के तहत निर्मित स्टाप डेम और गांधी ग्राम कुलगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम गोवर्धन के आठ कृषकों को स्टाप डेम स्थल पर मक्का व मूंग बीज का मिनीकिट वितरण कर फसल की उत्पादन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संयुक्त सचिव बोरा ने कृषकों से चर्चा करते हुए बच्चों की शिक्षा-दीक्षा अच्छी तरह से करने की समझाईश दी। गांव के कृषकों से वृक्षों को न काटने तथा उन्हें संरक्षण एवं सहजकर रखने की बात कही।

निरीक्षण के पश्चात गांव के ही किसान मनकूराम कांगे के बाड़ी में लगाई गई आम के बगीचे का अवलोकन करते हुए बाड़ी के पास बोई गई कुल्थी फसल का भी जायजा लिया। बोरा ने गांधी ग्राम कुलगांव में जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों के योजनाओं से संबंधी गतिविधियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कृषि, पशुपालन, वन विभाग, उद्यानिकी सहित विभिन्ना विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का जायजा लिया। बोरा ने पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित बकरी शेड, उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित वर्मी कम्पोस्ट शेड का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमारए डीएफओ अरविन्द पीएमए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल सहित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक बीरबल साहूए पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डाण् एस मित्राए कृषि विभाग के उप संचालक एनके नागेशए सहायक संचालक उद्यानिकी व्हीके गौतम सहित विभिन्ना विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top