बस्तर संभाग

जनसंपर्क विभाग द्वारा बड़गांव में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी को लोगों ने खूब सराहा...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर जिले के सभी विकासखण्डों के हाट.बाजारों में राज्य सरकार के विगत तीन वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही हैए इसी कड़ी में विगत 25 दिसम्बर को विकासखण्ड के ग्राम बड़गांव के साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क विभाग द्वारा छाया चित्र प्रदर्शनी लगाया गया। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट, ऐतिहासिक जीत को सलाम एवं आदिवासी हित सबसे आगे से संबंधित पाकेट बुक का निःशुल्क वितरण किया गया।

छायाचित्र प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं.राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजनाए लोक परम्पराओं और संस्कृति का उजास, आधुनिक शिक्षा से आसमान छुएंगे नौनिहाल, राम वन गमन पथ, श्री धनवंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, संसाधनों के वैल्यू एडिशन से औद्योगिक विकास, जल जीवन मिशन, नई प्रशासनिक इकाइयों की शुरुआत, जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही वनोपज खरीदी इत्यादि योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शन को बड़गांव के बिमला पोटाई, संगीता पोटाई, लीला साहू, गीता सलाम, बिसवंतीन आंचला, शिव नेताम, चैनसिंह शोरी, डोमेद्र नेताम, वासुदेव व्यापारी दरगढ़ के रामसाय यादव ने अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर छायाचित्र प्रर्दशनीय को खूब सराहा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top