कांकेर/बस्तर मित्र
शिवसेना द्वारा धान खरीदी केंद्रों का लगातार प्रदेश भर में जायजा लिया जा रहा है इसी क्रम में कांकेर जिला के शिवसेना ईकाई चारामा के पदाधिकारी ऊकारी धान खरीदी केंद्र पहुचे जिसमें किसानों से 41 किलो से भी ज्यादा का वजन एक कट्टे में लिया जा रहा था जबकी एक कट्टे में 40 किलो 700ग्राम लिया जाना हैं। फिर ये देखते हुए शिवसेना पदाधिकारी लेम्पस प्रंबधक प्रमोद साहु के साथ चर्चा किया। जिसमें पदाधिकारियों को ही दबावपूर्ण जवाब देते हुए कहा गया कि आप लोग कौन होते हैं, और आप जिसके पास शिकायत करना है कर लो इस तरह जबाब दिया गया।
जिस पर शिवसेना ब्लाक अध्यक्ष चोवाराम साहु फोन के माध्यम से तहसीलदार चारामा को शिकायत की जिसमें तहसीलदार कही बाहर होने से किसी दुसरे अधिकारी को भेजने की बात कही और अधिकारी आने के बाद सही तौल करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शिवसेना जिलाउपाध्यक्ष चन्द्रमोहन शर्मा, युवासेना जिला सचिव सोनू मिश्रा, चारामा ब्लाक अध्यक्ष चोवाराम साहू, ब्लाक उपाध्यक्ष तुलसी राम साहू, राजकुमार साहु व स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित थे।