
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जी०एन०बघेल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कांकेर डॉ० चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण मे यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री रोशन कौशिक एवम सहायक उप निरीक्षक केजू राम रावत के द्वारा पंडित विष्णु प्रशाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, महर्षि आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नरहरदेव स्कूल कांकेर एवम पैराडाइज स्कूल कांकेर के मेगा एनएसएस कैंप ग्राम मनकेशरी में लगभग 140 छात्र-छात्राओं को यात्रा यातायात संबंधी जानकारी दी गई । दुर्घटना के प्रमुख कारण से अवगत कराते हुए उनके निदान के उपाय बताए गए ।
वाहन चालक के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बुक ,बीमा प्रमाण पत्र ,पोलूशन प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज साथ में रखने समझाइश किया गया । दो पहिया वाहन में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में बताया गया । बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन नहीं चलाने दो पहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने हिदायत दिया गया। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम बताए गए । इस दरमियान एनएसएस कैंप प्रभारी श्री आबिद खान , सिन्हा जी, एवम सपना तिवारी तथा यातायात से सहायक उप निरीक्षक महावीर मिश्रा आरक्षक कुंदन उइके उपस्थित रहे।