
पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ-साथ पारलकोट क्षेत्र में हुए भीषण ओलावृष्टि से हुए किसानों एवं आम जनता के नुकसान को जानने एवं किसानों की समस्याओं को जानने हेतु शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल परलकोट क्षेत्र का दौरा किया गया । जहां शिवसेना द्वारा किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना गया एवं प्रदेश की सरकार से मांग किया गया कि प्रदेश में जहां भी ओलावृष्टि हुई है उन्हें तत्काल मुआवजा प्रदान किया जावे अन्यथा शिवसेना प्रभावित किसानों ,आम जनता को साथ लेकर जन आंदोलन प्रारंभ करेगी।