बस्तर संभाग

नए साल में पार्टी मनाने महाराष्ट्र लेजा रहे 50 लीटर अवैध शराब जप्त...

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजुर धीरेंद्र पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में साल के अंतिम दिन new year पार्टी करने ले जा रहे 100 नग किंगफिशर अल्ट्रा बियर और गाड़ी कुल किमती 215000 जप्त किया गया मुखबिर के माध्यम सूचना प्राप्त हुई थी बांदे की ओर से एक काले कलर की गाड़ी में न्यू ईयर पार्टी मनाने अवैध शराब परिवहन महाराष्ट्र की ओर किया जा रहा है सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के मरोड़ा हाई स्कूल के पास MCP लगाकर चेक किया जो एक काले कलर की गाड़ी MH 03 AM 5445 बांदे की ओर से आने पर उसे रोक कर चालाक से नाम पता पूछने पर अपना नाम समीर संजय झुरी उम्र 25 वर्ष पेंड्री महाराष्ट्र का होना बताया वाहन तलाशी पर पिछले सीट के पीछे अलग से केबिन बनाकर उस में छिपा कर रखे अवैध शराब किंगफिशर अल्ट्रा 100 नग बियर मिला आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर 50 लीटर अवैध शराब व एक काले कलर की गाड़ी MH 03 AM 5445 कुल जुमला कीमत 215000 को जप्त किया गया है। आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड स्वीकृत करा आरोपी को जेल भेजा गया। थाना बांदे की कार्यवाही।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top