दंतेवाड़ा/बस्तर मित्र.
दंतेवाड़ा जिला विकासखंड के ग्राम पंचायत पोंदुम 2 बुरका में जाने का एकलौता मात्र मार्ग है। जो गांव वालों को मेन रोड से जोड़ता है। इंजीनियर के द्वारा रोड बनवाने के नाम पर जेसीपी से आजू बाजू से मिट्टी डलवा कर बगैर मोरमीकरण करवाएं छोड़ दिया गया जो बारिश आते ही दलदल में तब्दील हो गई । कीचड़ के मारे पैदल जाना भी मुश्किल सा साबित हो रहा है। एंबुलेंस तो गांव तक जा ही नहीं सकता हैं गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
वर्तमान के अपेक्षा पहले का मार्ग ठीक था जो बारिश में भी कीचड़ नहीं होता था । गांव वाले मिलकर पहाड़ को किनारे से काटकर स्वयं मार्ग बनाए थे बुरका पारा के लोगों के आने जाने के सुविधा के लिए और एंबुलेंस भी बीमार मरीज को लेने गांव बुरका पारा तक पहुंच जाती थी।
सर्व मूल समाज प्रवक्ता संजय पंत ने इसका घोर निंदा करते हुए कहा कि गांव के गरीब मजदूर, पढ़े.लिखें बेरोजगार लोगों का करने वाला कामों को इंजीनियर के द्वारा जेसीपी मशीन लगवा कर खानापूर्ति काम करवा कर पूरे पैसे निकालकर खा जाने वाले इंजीनियर और मिलीभगत जनप्रतिनिधियों के ऊपर जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, नहीं तो इनके खिलाफ व प्रशासन के खिलाफ सर्व मूल बस्तरिया समाज को मजबूरन रोड में उतरना पड़ सकता है ।