बस्तर संभाग

बेचाघाट में मांगों को लेकर आदिवासियों ने स्टेट हाईवे किया जाम...

कांकेर/बस्तर मित्र।

बेचाघाट में आंदोलन कर रहे आदिवासियों ने शुक्रवार को बेलगाल रोड के पास स्टेट हाईवे 25 पर सड़कजाम कर दिया। सुबह करीबन 10 बजे से आदिवासियों की भीड़ सड़क पर इकट्ठा होने लगी थी, जिसके बाद धीरे-धीरे यह भीड़ हजारो में तब्दील हो गई। शाम पांच बजे तक सात घंटे तक स्टेट हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।

इस दौरान सिया राम पुड़ो, गज्जू पददा और बसंत ध्रुव ने कहा कि आदिवासी जल, जंगल, जमीन और प्राकृतिक खनिज संपदा की रक्षा करते आ रहे हैं। और सरकार ये पुल हमारी सुविधा के लिए नहीं बना रही है, बल्कि अंदरूनी गांवों में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा जैसे मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में असफल रही सरकार अब पुलिया बनाकर जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा लूटने के लिए पुलिया बना रही है। जिसका आदिवासी इसका विरोध करते हैं। आदिवासियों ने कहा कि जब तक सरकार बीएसएफ कैंप खुलने और पुलिया बनाने का निर्णय वापस नहीं लेती तब तक यहां पर अनिश्चितकालीन आंदोलन में डटे रहेंगे।

इस दौरान राजा राम कोमरा, सिया राम ने कहा कि भले ही ज्ञापन सौंपकर सड़कजाम समाप्त कर रहे हैं। लेकिन बेचाघाट में आंदोलन जारी रहेगा। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल के जवान और प्रशासनिक अमला भी सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सक्रिय रहा। जंगी प्रदर्शन में मुख्य रूप से मैनी कचलामी, गज्जू पददा, दुखु राम नरेटी, सिया राम पुड़ो, गजेंद्र उसेंडी, राजा राम कोमरा, दया उसेंडी, बसंत ध्रुव, सहदेव उसेंडी, सुखीराम उसेंडी, सूरजु राम टेकाम, गणेश नायक, बंशी आंचला, मैनु पोटाई मौजूद थे।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top