बस्तर संभाग

जिला कार्यालय में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष...

कांकेर/बस्तर मित्र।

नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-22 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक-07868-241249 तथा मोबाईल नंबर 91713-76345, 74479-70455 है। कोविड-19 से बचाव के लिए सूचनाओं के संकलन हेतु दो पालियों में अधिकारी-कर्मचारियो की ड्यूटी भी लगाई गई है। डाटा एन्ट्री आपरेटर अवध कुमार पटेल एवं छबि कुमार नेताम, सहायक ग्रेड-3 ई.डी. खान व भृत्य अजीत भास्कर एवं पुन्नी लाल यादव की ड्यूटी प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक तथा लेखापाल विनोद नाग, सहायक ग्रेड-3 सालिक राम मरकाम, सत्यप्रकाश साहू, रोहित नेताम एवं भृत्य सराधुराम कावड़े की ड्यूटी दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top