छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल से सोनिया गांधी ने राज्य में कोरोना वायरस संबंधी जानकारी ली . . .

कांकेर.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों ने कांग्रेस नेतृत्व की भी चिंता बढ़ा दी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष साेनिया गांधी ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन किया। उन्होंने प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के रोकथाम तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने कहा, सरकार महामारी नियंत्रण और इलाज की पूरी व्यवस्था रखे।

गांधी ने बघेल से कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के संबंध में बातचीत की तथा राज्य में अस्पतालों की व्यवस्था, बिस्तरों और ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। बातचीत के दौरान गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज फोन पर ओमिक्रान संक्रमण और सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है। हालांकि छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर फैल रहा है पर ओमिक्रान होने की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। जांच करवा रहे हैं। मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि हमारी तैयारी पूरी है।

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 279 नए मरीज मिले। वहीं एक मरीज की मौत हुई। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1017 तक पहुंच गई। यह पिछले पांच महीनों के दौरान छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। अब से पहले 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ में सक्रिय मरीजाें की संख्या 1037 तक थी।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने फिलहाल के लिए सार्वजनिक आयोजनों पर कुछ हद तक प्रतिबंध लगा दिया है। आयोजन स्थल की क्षमता के 33% लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। 200 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति वाले किसी आयोजन के लिए कलेक्टर की पूर्व अनुमति अनिवार्य की गई है। बाजारों में भी मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top