बस्तर मित्र/कांकेर।
स्कूलों में बेहतर शिक्षा का वातावरण दिलाने सरकार नए नए कार्यक्रम करती जिससे बच्चों को अनुकूल वातावरण मिल सके । मोहन सेनापति (प्रधान अध्यापक एम. वार्ड स्कूल कांकेर ), रिया खेलन ( स्कूली छात्रा), प्रहलाद गिरी गोश्वामी ( स्कूली छात्र ), के साथ कई बच्चों का कहना है कि कांकेर जिला मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय एम. जी. वार्ड परिसर के अगल बगल कचरे का अंबार लगा हुआ है जिसकी असहनीय बदबू के चलते स्कूली छात्र छात्रओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चों का कहना है कि बदबू के चलते पढ़ाई में मन नही लगता पढ़ाई डिस्टर्ब होती है, कचरे का अंबार लगा हुआ है जिससे आने जाने में भी तकलीफ होती है, वही स्कूल के प्रधान अध्यापक का कहना है कि कचरे व बदबु की शिकायत नगर पालिका और पार्षद को कई बार लिखित में शिकायत किया जा चुका है लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक जिम्मेदार अधिकारी कचरे को उठवाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं इसके अलावा पुराना बाजार स्कूल से लगा हुआ है बाजार में व्यापार कर रहे सभी लोग प्रसाधन के लिए स्कूल परिसर के दिवार में आते हैं जिससे बच्चे बहुत परेशान रहते हैं इनकी मांग है कि जल्द से जल्द स्कूल के समीप पड़े कचरे को उठाया जाय और पुराना बाजार में व्यापार करने वाले लोगों के लिए निश्चित स्थान देख कर शौचालय की व्यवस्था किया जाना चाहिए जिससे स्कूली बच्चों को अच्छा वातावरण मिल सके और बच्चों अच्छे अनुकूल वातावरण की पढ़ाई कर सके।