बस्तर मित्र/ कांकेर।
शिवसेना द्वारा विगत दिनों कांकेर जिला के परलकोट क्षेत्र में हुए भीषण ओलावृष्टि क्षेत्र का दौरा किया गया जहां पर शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र में हुए ओलावृष्टि क्षेत्र का जायजा लेकर किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग किया गया तत्पश्चात शिवसेना द्वारा दिनांक 3, 1, 2022 को कांकेर जिला मुख्यालय में कांकेर कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन प्रेषित कर परलकोट क्षेत्र में हुए भीषण ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों, मकान मालिकों को तत्काल उचित मुआवजा दिलाने की मांग किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रमौली मिश्रा, खेमलाल महाला, चंद्र मोहन शर्मा ,मोहन मिश्रा, कृष्णा रात्रे आदि शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे। आगे शिवसेना ने ज्ञापन में कहा है कि अगर ओलावृष्टि पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो शिवसेना उनको साथ लेकर जन आंदोलन प्रारंभ करेगी।