बस्तर मित्र/कांकेर।
जिले में आज से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण शुरू हो गया है। कांकेर जिले में इस अभियान का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी की उपस्थिति में शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजित टीकाकरण केन्द्र में किया गया। श्री शोरी ने इस अवसर पर टीकाकरण करा रहे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिले में 184 हायर सेकण्डरी, हाई स्कूलों का चिन्हांकन किया गया था। विकासखण्ड अंतागढ़ में-37, भानुप्रतापपुर में-28, चारामा में-25, दुर्गूकोंदल में-11, कांकेर में-37, कोयलीबेड़ा में-3 तथा नरहरपुर में 43 हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूलों में टीकाकर्मी दल भेज कर कोविड-19 टीकाकरण किया गया। अंतागढ़ विकासखण्ड में 2270 विद्यार्थी, भानुप्रतापपुर में 2756, चारामा में 2940, दुर्गूकोंदल में 1650, कांकेर में 2302, कोयलीबेड़ा में 300 तथा नरहरपुर विकासखण्ड में 3755 विद्यार्थियों को प्रथम डोज का टीका लगाया गया। इस प्रकार कांकेर जिले में आज 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 15,973 बच्चों को प्रथम डोज का कोविड-19 टीकाकरण सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।