बस्तर संभाग

चारामा के ग्राम -जुनवानी में 31 दिसंबर को गणित व विज्ञान मेला का आयोजन ...

कांकेर/बस्तर मित्र।

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से एनपीसीआई के आर्थिक सहयोग से जिले के चारामा में शिक्षा गुणवत्ता के लिए कार्य किया जा रहा है। बच्चों में पढ़ाई के लिए रूचि लाने के लिए नए-नए तरीकों से भाषा, गणित विज्ञान को सिखाया व समझाया जा रहा है। चारामा के ग्राम -जुनवानी में 31 दिसंबर को गणित व विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम एजुकेशन के बीआरजी नीरा पटेल बच्चों के मॉडल के माध्यम से गणित और विज्ञान समझाया गया। मॉडल के माध्यम से प्रकाश का परावर्तन, अनंत पथ, वायुदाब फेफड़े का माडल, श्वसन तंत्र, चुंबक की बल, रेखा व गणित में नए संख्या बनाना, अपना आयु पता करना, आकारों से परिचय, वृत्त का परिचय व अन्य चीजें समझाई गई।

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन स्कूलों में कक्षा 1ली से 5वीं के बच्चों के साथ गणित व भाषा विषय में खेल- खेल द्वारा लर्निंग कैम्प कर रहा है। समुदाय में कक्षा 6वीं से 8वीं के बच्चों को डिजिटल टैब द्वारा भाषा, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान सामान्य ज्ञान सिखा रहें हैं। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन स्कूलों में कक्षा 1ली से 5वीं के बच्चों के साथ गणित व भाषा विषय में खेल- खेल द्वारा लर्निंग कैम्प कर रहा है। समुदाय में कक्षा 6वीं से 8वीं के बच्चों को डिजिटल टैब द्वारा भाषा, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान सामान्य ज्ञान सिखा रहें हैं।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top