बस्तर संभाग

पांच घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित...

कांकेर/बस्तर मित्र।

शहर से सटे ग्राम नादनमारा के पुल पर दो ट्रकों के आपस में भिड़ंत हो जाने से पांच घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा। घंटों की मशक्कत के बाद पुल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाया जा सका। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन शुरू हो सका। नादनमारा पुल पर सोमवार सुबह लगभग छह बजे विपरीत दिशा से आ रही दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई और दोनों ट्रक पुल पर ही फंस गई। दुर्घटना के बाद एक ट्रक का चालक मौके पर छोड़कर फरार हो गया और दूसरा ट्रक चालक मंगल नाग घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली व यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे की है, जब नादनमारा पुल पर रायपुर की ओर से आ रहे ट्रक को जगदलपुर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। जिससे मार्ग बाधित होने से आवागमन बंद हो गया और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने के बाद यातायात व कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यातायात पुलिस ने छोटे व बड़े वाहनों को अलग-अलग मार्ग पर डाइवर्ट किया।

सुबह के समय वाहन चलाते समय ट्रक चालक को झपकी आने को हादसे का कारण बताया जा रहा है। यातायात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक केआर रावत ने बताया कि दुर्घटना में घायल ट्रक के चालक मंगल नाग ने बताया कि वह रायपुर की ओर से आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीजी 5090 के गलत दिशा में चलते हुए आ रही थी। जिसे देखकर उसने ट्रक पुल पर खड़ी कर दी और हार्न बजाया। हार्न की आवाज सुनकर ट्रक चालक ने अपनी ट्रक को दुर्घटना से बचाने का प्रयास किया और सामने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह फरार हो गया। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रक चालक को झपकी आ गई थी, जिससे ट्रक पर नियंत्रण नहीं था और हादसा हुआ।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top