रायपुर।
कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है, इसे देखते हुए कई चीजों पर रोक लगाई जा रही है, इसी कड़ी में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने सोमवार को कोरोनावायरस के कारण राष्ट्रीय जूनियर सब जूनियर और राष्ट्रीय स्कूल चैंपियनशिप जैसे कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया है।
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव भरत चौहान ने कहा कि महामारी की नई लहर विभिन्न राज्यों और एजेंसियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने जनवरी 2022 के लिए निर्धारित राष्ट्रीय चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला किया है।
जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि हमें सभी हित धारकों को देखते हुए कोरोना वायरस की स्थिति के कारण लिए गए निर्णय पर बहुत खेद है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप 9 जनवरी से नई दिल्ली में आयोजित होने वाली थी जबकि अन्य कार्यक्रम बाद में होने वाले थे अब आयोजनों की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।