बस्तर संभाग

स्वतंत्रता दिवस के अवसर स पर Independence cup Badminton का एकल व युगल दोनो वर्गो मे आयोजन . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

इस वर्ष ‌‌स्वतंत्रता दिवस के अवसर स पर Independence cup Badminton का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता एकल व युगल दोनो वर्गो मे आयोजित किया गया ।प्रतियोगिता अत्यंत स्पर्धात्मक रही। एकल प्रतियोगिता मे कुमार कृष्णा प्रथम रहे वही द्वितीय स्थान मे राजू सोनी रहे । युगल वर्ग मे कुमार कृष्णा व अंशुल पटेल ने राज लालवानी व अंकित खटवानी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । राज लालवानी व अंकित द्वितीय विजेता बने ।

प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सुशील पोटाई, इजाज़ अली, विकास गजबल्ला, आलोक सिकदार, अंकित खटवानी आदि का विशेष योगदान रहा।

एकल में 8 प्रतिभागियों ने और युगल्स में 8 जोड़ियों ने भाग लिया । इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि जी आर गजबल्ला सेवा निवृत्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत काँकेर , अध्यक्षता बी आर पटेल सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र धर शर्मा के साथ , प्रवीण प्रताप सिंह, गोल्डी लालवानी, किशोर कुमार पोर्थी ,कुशलनन्द गजबल्ला , टीजे उइके, लक्ष्मण मरकाम, राजवर्धन पोटाई और प्रिंस राठौड़ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन सुशील पोटाई द्वारा किया गया।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top