बस्तर मित्र/कांकेर।
जिले में बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मारी दी। ट्रक के टायर के नीचे आने से एक युवक के पूरी तरह से चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर मौत हो गई है। वहीं दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जिस युवक की मौत हुई है वो अपनी शादी के लिए लड़की देखने गया हुआ था। लौटते वक्त हादसा हुआ है। मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के कोयलीबेड़ा के तुरसनी का रहने वाला डोया गावड़े (25) मंगलवार को लामपुरी के रहने वाले बजारू उइके के साथ इलाके के एक गांव में अपनी शादी के लिए लड़की देखने गए थे। बुधवार की सुबह घर लौट रहे थे। इस बीच आसुलखार के पास सुबह 8 बजे पुल के ऊपर से जब बाइक सवार युवक गुजर रहे थे तो उस बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों जोर की ठोकर मार दी। इस ठोकर से दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए थे। जिनमें डोया की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं बजारू गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसे के बाद इलाके के लोगों ने घायल युवक को फौरन भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल का इलाज जारी है। इधर हादसे के 3 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक मृतक का शव सड़क पर ही पड़ा रहा। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। 3 घंटे बाद पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने अपनी नाराजगी जताई। हालांकि अब शव को हटा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस मार्ग में आवागमन फिर से शुरू हो गया है।