बस्तर मित्र/कांकेर।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों सहित आम लोगों को वैक्सिन लगाया जा रहा है। इसके लिए लगातार शिविर लगाकर शतप्रतिशत टीकाकरण हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कई पंचायतों सेक्टरों में टीकाकरण के लिए शिविर लगाया गया और वैक्सिेनशन के लिए जागरूक किया गया।
कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कांकेर एवं नगरपालिका परिषद कांकेर के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगभग 2320 एवं जिले के विभिन्न वार्डों में लगभग 785 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसी के साथ आज जिले में कुल 3105 लोगों का टीकाकरण किया गया।