बस्तर संभाग

नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर की हमला, 2 जवान शहीद . . .

नारायणपुर /बस्तर मित्र.

नारायणपुर जिला कड़ेनार व करियामेटा के बीच ग्राम बेचा के पास आईटीबीपी के जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया। बताया जा रहा है कि सर्चिंग के लिए निकले जवानों पर अचानक से नक्सलियों ने फायरिंग कर दी जवानों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन उनको तब तक नुकसान हो चुका था। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली हमले में आईटीबीपी के दो जवान शहीद हुए। कडेमेटा कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर जवानों पर हमला किया गया। हमले के बाद जवानों से एक AK 47 हथियार, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी लुट ले गए। आईटीबीपी के 45 बटालियन के ई कम्पनी के जवान थे। हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की बैकअप टीम को रवाना कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि बैकअप टीम मौके पर पहुंच गई । बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को आता देख नक्सली भाग गए। सुरक्षा बल के जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक एसआई और आरक्षक,आईटीबीपी 45 बटालियन के एसआई गुरमुख सिंह और असिस्टेंड कमांडेंट सुनील शिंदे शहीद हो गए।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top