बस्तर मित्र/कांकेर।
बुधवार को कांकेर शहर व उससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में छह कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। लंबे समय बाद कांकेर शहर में एक साथ छह संक्रमित मरीज सामने आए हैं। साथ ही कोयलीबेड़ा ब्लाक में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
कांकेर में कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बुधवार को वन विभाग का एक आला अधिकारी कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया। साथ ही एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इतना ही नहीं कांकेर जिले में कोरोना संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं, जिसमें छह कांकेर शहर व उससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।
वन विभाग के अधिकारी ने स्वास्थ ठीक नहीं होने पर कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। शहर से सटे एक गांव में संचालित निजी स्कूल के शिक्षक ने भी स्वास्थ्य खराब होने पर आरटीपीसीआर जांच कराई थी, जिसमें उसकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।