बस्तर संभाग

पखांजूर के किसान धान फड़ प्रभारी के मनमानी से परेशान...

कांकेर/बस्तर मित्र।

बांदे लैंपस के अंतर्गत पखांजूर पीवी 78 धान खरीदी केंद्र में इन दिनों किसानों को धान बेचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान धान के टोकन के लिए सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक लाइन लगाते हैं। ग्रामीण जगदीश सरकार ने कहा कि धान बेचने के लिए टोकन कटवाने के लिए लाइन में लगे थे, मगर फड़ प्रभारी अपने करीबियों को फायदा पहुंचने के उद्देश्य से पहले उनका टोकन काट दिया । धान बेचने के लिए मैं भटक रहा हूं। ग्रामीण विष्णु कायल, विश्वनाथ शाना ने बताया कि मैंने टोकन कटवाया था मेरा 191 नंबर पर था मगर मेरा टोकन कैंसल हो गया कहकर आज 200 टोकन काट चुके हैं। पर मेरा टोकन नहीं काटा। मैं प्रतिदिन धान को बेचने के लिए फड़ का चक्कर लगा रहा हूं, जबकि कोचियों का धान बराबर खरीदा जा रहा है।

लगातार पीवी 78 धान खरीदी केंद्र का शिकायत प्राप्त होने के बावजूद संबंधित अधिकारी मौन धारण किए हैं। पीवी 78 के किसान संतोष मंडल का टोकन 28 दिसंबर 2021 को काटा गया था, मगर फड़ प्रभारी के दुर्व्यवहार से किसान का धान निश्चित दिनांक में खरीदी नहीं की गई। जिस पर व्यथित होकर किसान ने 29 दिसंबर को बांदे लैंम्प्स प्रबंधक को लिखित शिकायत की थी। लगातार फड़ प्रभारी के मनमाने रवैय्या से सभी किसान परेशान हैं।

अधिकारी फड़ प्रभारी पर मेहरबान है। इस संबंध में बांदे लेंपस प्रबंधक मानिक ने बताया कि फोन के माध्यम से फड़ प्रभारी की शिकायत प्राप्त हुई है। फड़ प्रभारी को 10-15 दिन पहले का दिनांक देकर टोकन काटने कहा गया था, किसानों से दुर्व्यवहार नहीं करना है, यह गलत बात है, इसकी जानकारी ली जाएगी। जिस किसान का टोकन नहीं काटा जा रहा है, वह मुझ से मुलाकात करें मैं स्वयं कटवा दूंगा।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top