बस्तर संभाग

मौसम ने बदली करवट, किसानों का छलका दर्द...

कांकेर/बस्तर मित्र।

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने दिसंबर माह के अंतिम दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की चेतावनी दी थी। साथ ही कई जगह ओलावृष्टि होने की बात भी कही थी। मौसम विभाग के इसी पुर्वानुमान के अनुसार ही बस्तर के कांकेर जिले समेत, राजधानी रायपुर और कुछ शहरों में बारिश हुई थी। मौसम के अचानक करवट लेने की वजह से कई जगहों पर किसानों को इसका बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।

कांकेर जिले में महज सप्ताहभर पहले मौसम ने करवट ली थी और पखांजुर- परलकोट इलाके में जमकर बर्फबारी हुई थी। आसमान से गिरी इस आफत ने किसानों की फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा। ऐसे में किसानों के समाने अब बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसी इलाके के एक किसान प्रेमानंद मंडल का वीडियो सामने आया है। जो कहते दिख रहे हैं कि मैंने अपने जीवन के 65 सालों में मौसम की ऐसी मार पहली बार देखी है। फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। यदि इसकी भरपाई नहीं हुई तो आत्महत्या ही एक मात्र विकल्प होगा।

किसान ने कहा कि, उन्होंने ब्याज में पैसे लेकर फसल लगाई थी। सोचा था इस साल कुछ आमदनी हो जाएगी, लेकिन आसमान से गिरे ओले ने पूरी मेहनत चौपट कर दी। किसानों का घर भी गया और सफल भी गई। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि मौसम की वजह से किसानों को जो भी नुकसान हुआ है उसकी जल्द से जल्द भरपाई की जाए। ताकि आगे की जिंदगी किसान चला सके। किसानों की बहुत ही दयनीय स्थित हो गई है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top