बीजापुर/बस्तर मित्र.
आज नगरनार मिडिल स्कूल स्थित फुटबॉल ग्राउंड में साँसद दीपक बैज व वरिष्ठ कांग्रेसी मलकित सिंह गैदु चैम्पियंस ट्राफी 2021 ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में नगरनार पहुंचे । मैच की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई साथ ही साँसद दीपक बैज जी के द्वारा एक एक खिलाड़ियों से परिचय लिया गया और सिक्का उछाल कर व फुटबॉल को किक मार कर विधिवत मैच का शुभारंभ किया साथ ही साँसद प्रतिनिधि नगरनार ब्लाक धनुरजय दास ने अतिथियों का स्वागत माला व शाल पहनाकर किया गया।
इस दौरान साँसद प्रतिनिधि नगरनार ब्लाक धनुरजय दासएप्रभुलाल बघेल, जितेंद्र नाथ, दिगंबर सेठिया, राजू पटेल, कमलसाय बघेल, सम्भुनाथ, पल्लव यादव, अनुराग महतो एवं समस्त प्रतिभागी व दर्शकगण उपस्थित रहे।