कांकेर/बस्तर मित्र।
जिला पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में जनपद पंचायत विकास निधि योजना अंतर्गत द्वितीय छःमाही शेष राशि 60 प्रतिशत की दर से राशि स्वीकृत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु जनपद पंचायतों के विकास कार्यों के लिए आबंटन राशि को प्रत्येक जनपद पंचायतवार अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, चारामा, दुर्गूकोंदल, कांकेर, नरहरपुर और कोयलीबेड़ा के लिए 12-12 लाख रूपये के मान से 84 लाख रूपये जारी किया गया है।