कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा कोरोना से मृत सात व्यक्तियों के परिजनों के लिए 50-50 हजार रूपये की मान से 03 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
कांकेर तहसील अंतर्गत आदर्श नगर कांकेर के लीलाबाई खटवानी की कोरोना से मृत्यु होने पर उनके निकटतम आश्रित दिलीप खटवानी, खपरापारा भीरावाही निवासी नवीन साहू के आश्रित सुशीला साहू, कोदाभाट निवासी बुधियारिन बाई के निकटतम आश्रित पूरन सिंह उइके, साकेत नगर गोविंदपुर निवासी सियाराम नाग के आश्रित सीता नाग, शीतलापारा कांकेर निवासी पवन ठाकुर के निकटतम आश्रित श्रीमती ज्योति ठाकुर, संजय नगर निवासी अनिरूद्ध शुक्ला के निकटतम आश्रित संतोषी शुक्ला और कोण्डागांव जिला के केशकाल तहसील के ग्राम आदनबेड़ा निवासी कौशिल्या की कोरोना से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके आश्रित गोमती के लिए 50-50 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि संबंधित तहसीलदारों के द्वारा हितग्राही के बैंक खाता में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किया जायेगा।