बस्तर संभाग

बाल संरक्षण समिति की बैठक में लंबित प्रकरणों को निराकरण कराने के निर्देश...

कांकेर/बस्तर मित्र।

एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत् जिला बाल संरक्षण समिति, सलाहकार बोर्ड टाॅक्स फोर्स, बालक कल्याण समिति के पुर्नविलोकन की बैठक अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने एजेण्डावार चर्चा करते हुए एनसीपीसीआर के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित को पत्राचार करने एवं फास्टर केयर गाइड लाईन के लिए प्रचार-प्रचार कराने निर्देशित किये। अपर कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए कहा कि फुटपातों एवं सड़कों में रहने वाले बालकों के लिए चलाये जा रहे अभियान को समय-समय पर चिन्हांकित स्थानों पर रेस्क्यू चलाकर ऐसे बच्चों की खोजबीन की जाने एवं प्रावधानों के तहत पुर्नवास की कार्यवाही की जावे। उनके द्वारा बालक कल्याण समिति पुर्नविलोकन में ऐसे प्रकरण हैं, उस पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें प्रकरण क्रमांक-29 के संबंध में एक विशेष टीम राजस्व विभाग, समाज कल्याण, पुलिस विभाग व महिला बाल विकास विभाग का संयुक्त टीम बनाकर बच्चों को रेस्क्यू करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा, डाॅ. डीके.रामटेके, जिला अधिवक्ता पीआर साहू, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती सिनीवाली गोयल, शिक्षा विभाग से सहायक संचालक लक्ष्मण कावडे़, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया, विधिकसह परिवीक्षा अधिकारी अशोक कौशिक, संरक्षण अधिकारी तुलसी मानिकपुरी, उप शिक्षा विभाग से सहायक संचालक लक्ष्मण कावडे़, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया, विधिकसह परिवीक्षा अधिकारी अशोक कौशिक, संरक्षण अधिकारी तुलसी मानिकपुरी, उप निरीक्षक डी.आर साहू, जिला अंत्यावसायी के सरिता खलखो, श्रम निरीक्षक निम्मी पटेल, दत्तक ग्रहण समन्वयक सीमा द्विवेदी, चाईल्ड लाईन के संतोम साहू एवं अमित बघेल उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top