कांकेर/बस्तर मित्र।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत गठित कांकेश्वरी महिला कृषक प्रोड््यूसर उत्पादक भण्डार का शुभारंभ जिला पंचायत के परिसर में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव एवं कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा किया गया। शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने महिला समूह के सदस्यों से चर्चा करते हुए उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शासन की योजनाओं से लाभान्वित कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने की बात कही। कांकेश्वरी महिला समूह द्वारा प्रारंभ वर्ष में नरहरपुर एवं चारामा विकासखण्ड के 20-20 उत्पादक समूह बनाया गया था, जिसमें 01 हजार 276 सदस्य शामिल हुए। प्रथम वर्ष 25 लाख रूपये का उत्पादक बिक्री कर 03 लाख रूपये का आमदनी प्राप्त हुआ।
दूसरे वर्ष कांकेर और भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में 20-20 उत्पाद समूह बनाकर जिसमें 2800 सदस्य शामिल किया जाकर 01 करोड़ 50 लाख रूपये का उत्पादक एवं बिक्री कर 15 लाख 70 हजार रूपये का आमदनी हुआ। महिला कृषकों ने बताया कि सीताफल, हर्रा, बेहड़ा, ईमली, महुआ, काला धान का खरीदी बिक्री से समूह को रोजगार प्राप्त हुआ, जिससे हम बहुत खुश है। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य हेमलाल मरकाम, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, डीएमएम बिहान सत्यप्रकाश तिवारी, डीपीएम ममता प्रसाद, बीपीएम कांकेर बालेन्द्र मिश्र सहित समूह की सदस्य उपस्थित थे।