बस्तर संभाग

वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा का भोपालपटनम प्रवास...

बीजापुर/बस्तर मित्र

छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यकर एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा भोपालपटनम प्रवास के दौरान रूद्रारम के प्राचीन तालाब का जीर्णोद्वार हेतु भूमी पूजन किया। एक करोड़ 24 लाख की लागत से तालाब का जीर्णाेद्वारा किया जायेगा। 50 एकड़ में विस्तृत तालाब के जीर्णोद्वार से सिंचाई सुविधा विकसीत होगी जिसमें 126 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित किया जा सकेगा। जीर्णोद्वार के अर्न्तगत 2 सुलुस गेट का निर्माण, 80 मीटर का 1 वेस्ट वियर, दायीं एवं बायीं तट मिलाकर 2.91 किलोमीटर कैनाल में अर्थ वर्क और सीसी लाईनिंग के साथ विलेज रोड ब्रिज का कार्य शामिल है। तालाब के जीर्णोद्वार से प्राचीन तालाब को नया स्वरूप मिलेगा।

क्षेत्र में सिंचाई की इस रकबा में वृद्धि होगी। मंत्री कवासी लखमा ने भूमि पूजन के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद पंचायत अध्यक्ष भोपालपटनम निर्मला मरपल्ली, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, नगर निगम जगदलपुर के सभापति यशवर्धन राव, पार्टी पदाधिकारी लालू राठौर, सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू, डीएफओ अशोक पटेल, अनुविभागीय अधिकारी भोपालपटनम हेमेन्द्र भूआर्य सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top