बस्तर संभाग

जैसाकर्रा निवासी रिकेश ने ईंट से श्यामलाल के सिर पर कई वार किए, मौके पर श्यामलाल की हुई मौत . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम जैसाकर्रा नयापारा निवासी किसान श्यामलाल पेटोडी (61) से पड़ोस में रहने वाले रिकेश ध्रुव (30) अक्सर ही झगड़ा और विवाद करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम करीब 6.30 बजे रिकेश एक बार फिर श्यामलाल के घर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। बात इतनी बढ़ी कि गुस्से में आकर रिकेश ने ईंट से श्यामलाल के सिर पर कई वार कर दिए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बुजुर्ग के साथ ही रहती थी नातिन,

इस दौरान श्यामलाल के साथ रहने वाले कन्हारपुरी गुरूर निवासी उसकी नातिन धनेश्वरी मंडावी (21) पुत्री श्याम मंडावी बीच-बचाव करने के लिए पहुंची। इस पर आरोपी ने उसके भी सिर पर ईंट से वार कर दिया। इसके चलते वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी रिकेश वहां से भाग निकला। युवती को इलाज के लिए चाराम अस्पताल लाया गया, पर हालत गंभीर देख उसे रेफर किया जा रहा है।

आदतन अपराधी है आरोपी रिकेश,

बताया जा रहा है कि रिकेश ध्रुव आदतन गुंडा है। वह आए दिन किसी न किसी से विवाद और झगड़ा करता रहता है। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर युवती का बयान दर्ज किया है। आरोपी रिकेश की पुलिस तलाश कर रही है।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top