बस्तर संभाग

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाल लोगों को किया जागरुक...

कांकेर/बस्तर मित्र।

भानुप्रतापपुर के विभिन्ना मार्गों पर पैदल भ्रमण कर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। माइक से अनाउंस कर मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी। इस दौरान लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने की भी अपील की गई। इस दौरान वाहनों की भी चेकिंग की गई। ट्रकों, टैक्सियों, बसों, ट्रेक्टरों व बाइक सवारों को रोक रोक कर मास्क लगाने का आग्रह किया गया। वहीं बसों टैक्सियों की सवारियों को भी आवश्यक रूप से मास्क लगाने व सैनिटाइर का प्रयोग करने की सलाह दी गई।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए भानुप्रतापपुर एसडीएम जितेंद्र यादव सीईओ विश्वास कुमार, एसडीओपी प्रशांत पैकरा, तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, सीएमओ नगर पंचायत पीएस सोम ने गुरुवार को सड़क पर उतर कर लोगों को सचेत किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सभी लोगों को कहा कि सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा जिससे कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। साथ ही दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अपने कर्मचारियों को मास्क लगाए शारीरिक दूरी का पालन करें साथ ही आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाकर आने के लिए जागरूक करें।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top