कांकेर/बस्तर मित्र।
शिवसेना दुर्गुकोंडल द्वारा विगत समय से पुष्प स्टील खदान में हो रहे अनियमितता, भ्रष्टाचार ,मजदूरों का शोषण, स्थानीय बेरोजगारों की खदान में भर्ती, वन अधिनियम, पर्यावरण अधिनियम, मजदूर अधिनियम का पालन करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है ।जिसके तारतम्य में शिवसेना द्वारा दिनांक 6 ,1, 2022 को पुस्प स्टील कंपनी के सामने धरना, प्रदर्शन, चक्काजाम रखा गया था। जिसके लिए शिवसेना द्वारा विधिवत स्थानीय तहसीलदार दुर्गुकोंडल को अनुमति हेतु ज्ञापन दिया गया था किंतु दिनांक 5, 1, 2022 को कांकेर जिला में कोरोना बीमारी के कारण धारा 144 लगने पर तहसीलदार द्वारा धरना, प्रदर्शन, चक्काजाम की अनुमति नहीं दिया गया ।
जिस कारण से शिवसेना द्वारा दिनांक 6 ,1, 2022 को पुष्प स्टील खदान चैमल के सामने सांकेतिक प्रदर्शन कर पुष्प स्टील माइंस प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया ।शिवसेना द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि पुष्प स्टील माइंस खदान प्रभावित क्षेत्र के 700 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएं। पुष्प स्टील कंपनी अपने प्रभावित क्षेत्र के समस्त कार्य पुल ,पुलिया ,सड़क, बिजली ,पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण के कार्य अपने मद से कराएं। पुष्प स्टील कंपनी अपने खदान प्रभावित क्षेत्र के लोगों की गाड़ी भी खदान में लगाए। पुष्प स्टील कंपनी अनियमितता ,भ्रष्टाचार बंद करते हुए शासन प्रशासन के सभी नियमों को मानते हुए वन अधिनियम, मजदूर अधिनियम, पर्यावरण अधिनियम, खदान अधिनियम के तहत कार्य करें। एवं खदान में कार्य कर रहे मजदूरों को मजदूर अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए ।
अगर इन मांगों पर पुष्प स्टील खदान प्रबंधन द्वारा शीघ्र फैसला लेकर खदान प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार, क्षेत्र के वाहन मालिकों को खदान में काम एवं शासन के सभी नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो शिवसेना द्वारा कांकेर जिला में धारा 144 हटने के दूसरे दिन पुष्प स्टील कंपनी चैमल के सामने धरना ,प्रदर्शन, चक्काजाम किया जावेगा।