कांकेर/बस्तर मित्र
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा जिले के 1262 असाक्षरों को 31 मार्च तक साक्षर करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके लिए आगामी महापरीक्षा अभियान में इन असाक्षरों को सम्मिलित कराने हेतु विकासखण्डवार कुशल स्रोत समन्वयकों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया। स्वयंसेवी शिक्षक एवं ग्राम प्रभारियां का भी प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर जारी है, जिसमें विकासखण्ड स्तरीय बैठकों में नई शिक्षा नीति के तहत् राष्ट्रीय साक्षरता संबंधी पाठ्यक्रम निर्माण को सफल बनाने हेतु स्वयंसेवी शिक्षक, शिक्षाविद एवं शैक्षिक अधिकारियों एवं स्टाफ के बीच पाठ्यक्रम निर्माण पर चर्चा, विमर्श भी किया जा रहा है। आगामी सप्ताह में कक्षा संचालन प्रारंभ कर दिया जावेगा।
सत्र 2021-22 में कांकेर जिले के लगभग दस हजार असाक्षरों को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, सर्वे उपरान्त 9109 असाक्षरों का चिन्हांकन किया जाकर जिले के 104 ग्राम पंचायतों एवं 39 नगरीय निकाय के वार्डों में 30 सितम्बर 2021 को महापरीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें 7847 असाक्षर उक्त परीक्षा में सफल हुये, बचे हुये असाक्षरों को मोहल्ला साक्षरता केन्द्रों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद कांकेर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।