कांकेर/बस्तर मित्र।
ब्रिटिश मूल की सिख आर्मी ऑफिसर प्रीत चंडी साउथ पोल ट्रिप (Solo Trip To South Pole) करने वाली पहली 'गैर श्वेत महिला' बन गई हैं। इस साल 3 जनवरी को प्रीत ने जानकारी दी कि उन्होंने 40 दिनों में 1126 किमी का ट्रैक पूरा कर लिया है। बता दें उन्होंने यह यात्रा 7 नवंबर 2021 को शुरू की थी, माइनस 50 डिग्री के तापमान में वह 40 दिन तक अकेले चलती रही, जिसके बाद वह लक्ष्य में कामयाब हुई। इतिहास रचने वाली प्रीत ने अपनी यात्रा की शुरुआत अंटार्कटिका के हरफ्यूलिस इनलेट से शुरू की थी। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ हफ्ते उन्होंने अंर्टर्कटिका में अकेले स्कीइंग करते हुए बिताए, इस बारे में प्रीत ने अपने ब्लॉग पर लिखते हुए कहा, मैं अभी बहुत सारी भावनाओं को महूसस कर रही हूं।
32 साल की प्रीत ने सीएनएन को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि उनका साहसिक काम दूसरों को अपनी सीमाओं को आगे बढ़ने और खुद पर भरोसा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, साउथ पोल की यात्रा पूरी करने के बाद उन्होंने कहा कि अंटार्किटका पृथ्वी पर सबसे ठंड, ऊंचा, शुष्क और हवा वाला महाद्वीप है, वहां कोई भी स्थायी तौर पर नहीं रहता है. इतनी ही नहीं वहां का तापमान माइनस 50 डिग्री से भी नीचे जला जाता है। प्रीत ने आगे कहा,' जब मैंने पहली बार इस ट्रिप की प्लानिंग की तो मुझे इस महाद्वीप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। पर मैं वहां जाना चाहती थी, इससे पहले मैंने लगभग ढाई सालों तक इसके लिए खुद को तैयार किया।
प्रीत ने बताया कि अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने फ्रेंच आल्प्स में क्रेवास से ट्रेनिंग ली, साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने आइसलैंड के लैंगजोकुल ग्लेशियर में ट्रेकिंग की और ग्रीनलैंड में आइस कैप में लगभग 27 दिनों तक बिताए, इस दौरान उन्होंने चुनिंदा लोगों से ही संपर्क रखा। प्रती ने कहा, इनमे वो लोग थे उनके ब्लाग और इंस्टाग्राम को अपडेट करते थे, बता दें कि अपने मिशन को पूरा करन के लिए प्रीत ने अपने साथ कुछ जरूरी सामान भी रखा था। जिसमें एक कीट, ईंधन और भोजन शामिल है। उधर, इस ब्रिटिश सेना के जनरल स्टाफ के चीफ ने भी प्रीत को उनका ट्रैक पूरा करने के लिए मुबारकबाद दी है।