बस्तर संभाग

ईट से मार कर वृध्द व्यक्ति की हत्या करने वाला आरोपी गिरफतार...

कांकेर/बस्तर मित्र

सोमेंद्र ठाकुर पिता श्यामलाल ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी कन्हारपुरी थाना गुरुर जिला बालोद थाना का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 6 जनवरी 2022 को शाम करीब 6ः00 बजे अपने मोबाइल फोन से मेरी बहन धनेश्वरी ने फोन पर बताया कि पड़ोस में रहने वाला रिकेश ध्रुव घर के छानी में चढ़कर नाना को गाली गलौज कर रहा था। रिकेश ध्रुव हाथ में हंसीया रखा था और बाड़ी के किनारे रखे ईट से नाना को मारा था । जब मैं बीच-बचाव करने गई तो रिकेश मेरे सिर में ईट से मारा जिससे मेरे सिर पर चोट लगा और रिकेश मुझे बोला कि तू भाग जा नहीं तो हंसीया से काट दूंगा तब मैं डर के मारे कमरे के अंदर चली गई थोड़ी देर बाद नाना बचाओ बचाओ बोलकर चिल्लाने लगे तो बाहर निकल कर देखी मेरे नाना खून से लथपथ पढ़े थे। नाना के गले और चेहरे में गंभीर चोट लगा था। और रिकेश ध्रुव दीवार कूद कर भाग गया। कि रिपोर्ट पर थाना चारामा में हत्या एवं हत्या का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामला गंभीर प्रकृति का होने से मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल, एसडीओपी चित्र वर्मा के मार्गदर्शन में आरोपी का पता तलाश में थाना प्रभारी के नेतृत्व में मुखबीर लगाकर रात्रि में ही लगातार प्रयास कर आरोपी के संभावित ठिकानों में पता साजी किया जो दबिश देकर आरोपी रिकेश ध्रुव ग्राम बारगरी थाना अकलाडोंगरी जिला धमतरी में होने की सूचना पर रात्रि में ही आरोपी रिकेश ध्रुव को रियासत में लिया गया और आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने पूर्व विवाद की बात पर शामलाल पटौदी को हंसीया व ईट से मारकर हत्या करना एवं कुमारी धनेश्वरी को जान से मारने की नियत से सिर में मारना बताया और ग्राम जैसाकरा से साईकिल में हंसिया को लेकर ग्राम बारगरी थाना अकलाडोंगरी जिला धमतरी अपने भाभी अनुपा धु्रव के घर जाकर रहना बताया।

आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हंसिया एवं सयकल को बरामद कर जप्त तक किया गया और आरोपी राकेश ध्रुव पिता शिवाराम धु्रव उम्र 35 वर्ष निवासी जैसाकरा थाना चारामा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। चारामा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर सूझबूझ का परिचय देते हुए हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध के आरोपी को घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक थाना प्रभारी रविशंकर साहू, उप निरीक्षक रूपेंद्र पटेल, सउनि. जयकरण सोरी, सउनी. छत्रपाल साहू, प्र.आर. कौशल साहू, प्र. आर. अजेन नरेटी, प्र.आर. रविंद्र भूआर्य, हेमंत ध्रुव का उल्लेखनीय योगदान रहा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top