कांकेर/बस्तर मित्र
नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली विद्यार्थियों और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आम नागरिकों का टीकाकरण कार्य किया गया। शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार कोरोना टीकाकरण हेतु 05 जनवरी बुधवार को महाअभियान चलाया गया।
कांकेर में कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बुधवार को वन विभाग का एक आला अधिकारी कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया। साथ ही एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इतना ही नहीं कांकेर जिले में कोरोना संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं, जिसमें छह कांकेर शहर व उससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।