बस्तर मित्र/कांकेर।
जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों में मेडिकल कालेज के डीन और पीडब्ल्यूडी विभाग का एक अधिकारी भी शामिल है। साथ ही जिले भर में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।
कोरोना की तीसरी लहर के साथ कांकेर में भी रोज कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जिन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई उसमें मेडिकल कालेज के डीन भी शामिल हैं। साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। शुक्रवार को कांकेर ब्लाक में 4, अंतागढ़ में 1, भानुप्रतापपुर में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है। इससे पहले वन विभाग का एक अधिकारी और सुरक्षा बलों के कई जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट गुरूवार को पाजिटिव आई थी।
जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन भी अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन ने कांकेर जिले में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं, भीड़ से बचने के लिए लोगों को समझाया जा रहा है, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराया जा रहा है। इसी तरह मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। दूसरी जगह से आने वाले यात्रियों की मौके पर ही कोरोना जांच की जा रही है, ताकि संक्रमण पर रोक लगाई जा सके।