
शनिवार को जिले में 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिसमें एक चिकित्सक व जंगलवार कालेज का एक जवान भी शामिल हैं। रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कांकेर ब्लाक में पदस्थ एक चिकित्सक की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। साथ ही शहर के अलग-अलग वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। शहर के सिविल लाइन में 1, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 1, बरदेभाटा में 1, गोविंदपुर में 2, जंगलवार कालेज में 1, शीतलापारा में 1, पीडब्ल्यूडी कार्यालय में 1 और माहुरबंदपारा में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ कांकेर ब्लाक में कुल 9 संक्रमित मरीज मिले है। इसके अलावा भानुप्रतापपुर में 3, अंतागढ़ में 10 और कोयलीबेड़ा ब्लाक में 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। शहर में चौक-चौराहों पर कैंप लगाकर लोगों की कोरोना जांच भी की जा रही है। शनिवार को 1500 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 359 आरटीपीसीआर, 1150 रेपिड एंटीजन और 40 ट्रू नाट जांच शामिल हैं। जिसमें आरटीपीसीआर जांच में 15 और रैपिड एंटीजन जांच में 10 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दे रहा है। लेकिन इसके बाद भी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। लोगों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। लोगों की यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है और जिससे कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।