छत्तीसगढ़

टीईटी की परीक्षा देने जा रहे सात अभ्यर्थियों का वाहन सड़क पर पलट गई, एक की मौत . . .

बस्तर मित्र/बलौदाबाजार।

बलौदाबाजार के भाटापारा में टीईटी की परीक्षा देने जा रहे सात अभ्यर्थियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार वाहन सड़क पर पलट गई। हादसे में एक महिला अभ्यर्थी की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। गंभीर रुप से घायल एक युवक को रायपुर रेफर किया गया है।

रविवार को छत्तीसगढ़ सीजी टीईटी की परीक्षा हो थी। भाटापारा से लगभग 7 अभ्यर्थी वाहन से लवन परीक्षा सेंटर जा रहे थे। भाटापारा से निकलते ही ग्राम राजाढार के पास ओवरटेक करते समय वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया और पलट गया। हादसे में एक महिला अभ्यर्थी ज्योति ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया घायलों में एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाकी लोगों का इलाज भाटापारा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन को सीधा कराया।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top