बस्तर मित्र/कोण्डागांव।
रविवार को जिले में कोरोना टीकाकरण तिहार के द्वितीय चरण का आयोजन कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में किया गया था। इस टीकाकरण तिहार में कुल टीकाकरण का लक्ष्य 57385 डोज़ रखा गया था। जिसके लिए जिले में प्रत्येक गांव प्रत्येक शहर में घर घर जाकर स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया गया था साथ ही टीकाकरण तिहार के दिन भी लोगों को उनके घरों से टीकाकरण केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उठाई थी। जिसकी कारण लोगों में जागरूकता को प्रशासन के साथ लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखा। यह टीकाकरण अभियान प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ किया गया था जिसके पश्चात बड़ी संख्या में लोगों का आना प्रारंभ हो गया था। दोपहर 12:00 बजे तक जहां 11408 लोगों का टीका का पूर्ण कर लिया गया था वही यह संख्या दोपहर 2:00 बजे तक 19625 तक पहुंच गई थी 4:00 बजे तक ऑनलाइन एंट्री के माध्यम से 25100 लोगों का टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया था जो कि लक्ष्य का 43.74 प्रतिशत था।
ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का प्रतिशत रहा अधिक
टीकाकरण तिहार के लिए शहरी क्षेत्रों के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक जागरूकता नजर आई जहां ग्रामीण क्षेत्रों में इसका लक्ष्य 49203 रखा गया था जिसमें 4 बजे तक 48.97 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। वहीं नगर पालिका कोण्डागांव, नगर पंचायत केशकाल एवं फरसगांव में कुल मिलाकर यह प्रतिशत केवल 12.28 प्रतिशत ही रहा। जनपद पंचायत क्षेत्र में कोण्डागांव में 7694, केशकाल में 4593, फरसगांव में 3688, बड़ेराजपुर में 3178 तथा माकड़ी में 4946 लोगों ने टीकाकरण करवाया।
टीकाकरण प्रतिशत में कोण्डागांव ग्रामीण क्षेत्र अग्रणी
4.00 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार टीकाकरण प्रतिशत में ग्रामीण क्षेत्र में लक्ष्य से 73.14 प्रतिशत के साथ अग्रणी रहा था। जनपद पंचायत केशकाल में 37.37 फरसगांव में 45.93 माकड़ी में 68.68 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य से 28.43 प्रतिशत टीकाकरण के साथ बड़ेराजपुर में टीकाकरण का प्रतिशत न्यूनतम रहा था। राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन टीकाकरण बंद रहने एवं विद्युत व्यवस्था के बाधित होने के कारण केशकाल एवं बड़े राजपुर क्षेत्र में ऑनलाइन एंट्री पूर्ण नहीं हो पाई जिसे कारण टीकाकरण प्रतिशत कम दर्ज हो पाया है। टीकाकरण के आंकड़ों को मध्य रात्रि तक पूर्ण किया जाएगा। जिसके बाद आंकड़ों के और अधिक बढ़ने की संभावना है। ज्ञात हो कि 12 दिसंबर को कोरोना टीकाकरण तिहार का प्रथम चरण आयोजित किया गया था। जिसमें 61665 लोगों का टीकाकरण किया गया था। जिसमें लक्ष्य का 63.1 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया था।
स्व सहायता समूह की महिलाओं का रहा वृहद योगदान
इस बार हुए टीकाकरण तिहार में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण तिहार के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को टीकाकरण केंद्रों के संबंध में जानकारी देते हुए टीकाकरण कराने की सलाह दी गई थी। समूहों द्वारा घर घर जाकर टीकाकरण हेतु बचे लोगों को टीका लगाकर आमंत्रण दिया गया था। टीकाकरण के दिन भी लोगों को घरों से टीकाकरण केंद्र तक लाने से लेकर घर घर जाकर टीकाकरण करने तक महिलाओं द्वारा योगदान दिया गया। स्वास्थ विभाग द्वारा टीकाकरण हेतु 300 दल तैयार किए गए थे। इन द्वारा सभी गांव में जाकर टीकाकरण कार्य किया गया। जिसमें 3:00 बजे तक केंद्रों में तथा इसके बाद घर-घर जाकर लोगों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया था। जिसके साथ जिला प्रशासन द्वारा भी इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जगह-जगह जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया था। जिसके लिए सुबह से ही जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा एसडीएम गौतम चंद पाटिल, एसडीएम केशकाल डीडी मंडावी, सीएमएचओ डॉ टीआर कुँवर द्वारा अलग-अलग केंद्रों में जाकर लोगों को टीकाकरण कराने प्रेरित किया गया।