बस्तर संभाग

जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में विभिन्न गांवों से पहुंचे नागरिक . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में आज सोमवार को कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर जी.आर. नाग द्वारा जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे नागरिकों से आवेदन प्राप्त किये। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को निराकरण कराने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिये।

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में पहुंचे विकासखण्ड चारामा के ग्राम शाहवाड़ा निवासी जगन्नाथ मरकाम और उमाबाई निषाद, ग्राम चिनौरी निवासी रेसुभाई कटेन्द्र, जैसाकर्रा निवासी प्रेमनारायण सिन्हा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार श्रीमती चन्द्रकुमारी ठाकुर, वंदना त्रिपाठी, ग्राम मर्दापोटी के राजेश भास्कर, ठेलकाबोड़ के ग्रामवासी, नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम शामतरा के प्रभावित किसान, ग्राम रिसेवाड़ा के निकेतन शोरी, ग्राम अमोड़ा के ग्रामीणजन, भानुप्रतापपुर के लखनलाल कुलदीप, चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खैरखेड़ा के सरपंच द्वारा प्राथमिक शाला भवन निर्माण राशि जारी करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये। दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत साधुमिचगांव के गोपालटोला और ग्राम भुरकागुदुम के ग्रामीणजन, कांकेर के माहुरबंदपारा निवासी यशोदा देवी सिन्हा तथा सिविल लाईन के उषा सिन्हा ने आवेदन प्रस्तुत किया। संयुक्त कलेक्टर ने प्रस्तुत आवेदनों पर त्वरित निराकरण कराने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किये हैं।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top