बस्तर मित्र/कांकेर
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पखांजूर एमडी देशमुख की टीम को दुष्कर्म के दो आरोपी को गिरफ्तार करने में अति महत्वपूर्ण सफलता मिली है। मामले का संक्षिप्त वर्णन इस प्रकार है की दिनांक 8/1/2022 को पीड़िता द्वारा थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश की कि जुलाई माह में जब पीडिता पानी भरने आरोपी तापस के घर के पास स्थित नल में गई हुई थी कि तापस द्वारा षडयंत्र पूर्वक अपने बच्चे को पेन्ट पहनाने दो कहकर अपना घर ले गया और तापस द्वारा नाबालिग को अपने घर के कमरे में जहां पर मुख्य आरोपी आनंद सरकार छुपा हुआ था लेजाकर बन्द कर दिया और तापस वहां से चला गया तब आनंद मौका का फायदा उठाकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर थाना पखांजूर में दोनों आरोपी आनंद व तापस के खिलाफ बलात्कार व पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुख्य आरोपी आनंद दिल्ली का था जो जुलाई माह में घूमने के लिए अपनी बहन के घर आया हुआ था जो 2-3 महीना पहले दिल्ली भाग गया था कि पुलिस के सामने काफ़ी चैलेन्ज था फ़िर भी पखांजूर पुलिस के द्वारा तत्काल साइबर सेल के माध्यम से आरोपी का पतासाजी किया जो दिल्ली से दुर्ग रायपुर तरफ आना पता चलने पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सउनि भगवान सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम रवाना किया गया।
पुलिस के द्वारा काफ़ी प्रयास कर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली तथा सह आरोपी तापस को स्थानीय मुखबिर की सूचना पर उनके सकुनत में आना पता चलने पर तत्काल सउनि श्रीमती लक्ष्मी गौतम के नेतृत्व में टीम गठित कर भेजा गया जिसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली दोनों आरोपी को आज दिनांक 11/01/22 को गिरफ्तार किया गया एवं विधिवत कारवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पखांजूर एम डी देशमुख के नेतृत्व में उप निरीक्षक सत्यम साहू, सउनि भगवान सिंह ठाकुर,स उ नि लक्ष्मीगौतम, प्र.आर.चंद्राकर, हेमंत, आर.लोकेश्वर कश्यप, तुलसी, सन्जीत, जोसेफ़,वर्मा, कोडोपी, सलाम, म.आर अन्जु मन्डावी का सराहनीय योगदान रहा।