बस्तर मित्र/कांकेर।
कांकेर जिले में एक दिन में ही सबसे ज्यादा 87 संक्रमित मरीज मिले हैं। मंगलवार को संभाग भर से कुल 283 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना की तीसरी लहर में यह बस्तर संभाग का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को देख अब प्रशासन की चिंता भी बढ़ने लगी है। संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
दंतेवाड़ा जिले में एक दिन में ही 69 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें एक शिक्षक समेत 7 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब दंतेवाड़ा जिला प्रशासन प्राइमरी स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया। कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक आज से स्कूल बंद रहेगी। साथ ही जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्र को भी बंद कर दिया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को सूचना भी जारी की है। जिले में कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। साथ ही वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। अभी तक बस्तर संभाग में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 872 हो गई है।
जानिए इन जिलों में इतने है कोरोना के केस
बस्तर - 153
कोंडागांव - 45
दंतेवाड़ा - 140
कांकेर - 178
सुकमा - 189
नारायणपुर - 30
बीजापुर - 137