बस्तर संभाग

कोरोना नियंत्रण हेतु विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित...

कांकेर/बस्तर मित्र

कोविड-19 नियंत्रण तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार को बनाया गया है, उनका मोबाईल नम्बर-79744-45560 एवं 74152-37266 है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम कलेक्टर कार्यालय में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07868-241249 तथा वाट्सएप नम्बर 091713-76345 व 074479-70455 है।

इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, कांकेर विकासखण्ड का कंट्रोल रूम नम्बर 9178799-79576, नरहरपुर विकासखण्ड का कंट्रोल रूम नम्बर 9193036-57372, चारामा विकासखण्ड का कंट्रोल रूम नम्बर 07868-296520, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड का कंट्रोल रूम नम्बर 62636-19389, अंतागढ़ विकासखण्ड का कंट्रोल रूम नम्बर 9186022-47108, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड का कंट्रोल रूम नम्बर 9193292-49472 तथा पखांजूर का कंट्रोल रूम नम्बर 9193294-20668 है। उक्त दूरभाष नम्बर पर कोविड-19 से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top