बस्तर मित्र न्यूज।
लता मंगेशकर रिकवर कर रही है लेकिन फिलहाल उनके परिवार को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है बुधवार को लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने उनकी हेल्थ रिपोर्ट शेयर की। डॉक्टर प्रतीत समधनी इन्हें कहा कि लता मंगेशकर फिलहाल आईसीयू में ही रहेंगी। अगले 10 से 12 दिनों के लिए ऑब्जरवेशन में रहेंगे सिंगर को कोरोनावायरस साथ निमोनिया भी हुआ है।
लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को शनिवार रात 8 जनवरी को कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 साल की लता मंगेशकर डॉक्टरों की निगरानी में है। लता मंगेशकर के जल्दी सेहतमंद और वायरस फ्री होने की दुआ फैंस लगातार कर रहे हैं। लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने सिंगर का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है वह रिकवर कर रही हैं।